युवक के हाथ से मोबाइल लूट ले गए बदमाश, मंदिर में ताला लगाना भूले, चोरों ने किया हाथ साफ

लॉकडाउन के लिए जहां पूरे शहर में सख्ती की जा रही है। वहीं, लुटेरे और बदमाश भी सक्रिय हैं। मौका देखते ही वारदात करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। सोमवार रात को एक युवक का मोबाइल तीन बदमाश छीनकर ले गए। वहीं, एक मंदिर में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। 



राऊ पुलिस के अनुसार घटना लूट की घटना सोमवार रात 8.30 बजे नखराली ढाणी के सामने हुई है। महू की सिंगल विहार कॉलोनी में रहने वाले 19 वर्षीय वंदित पिता विनोद जायसवाल ने लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया कि वह घटना के वक्त नखराली के सामने मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था, तभी बाइक सवार तीन बदमाश आए। उन्होंने झपट्टा मारा और हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। बदमाशों की उम्र करीबन 18 से 25 साल होगी। पुलिस हुलिए और सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। 



उधर, देवश्री टॉकीज रोड स्थित जोशी कॉलोनी शिव मंदिर में जनता कर्फ्यू वाले दिन यानी रविवार को चोरी की वारदात हो गई। मंदिर से जुड़े  तुलसीराम नरवले ने पुलिस को बताया कि जनता कर्फ्यू वाले दिन मंदिर के चैनल गेट पर जंजीर लपेटकर उसे बंद कर दिया था। हालांकि वे मंदिर में ताला लगाना भूल गए थे। इसका फायदा उठाकर बदमाश चार किलो वजनी तांबे के शेषनाग की चोरी कर ले गए। पुलिस जूनी इंदौर आऱोपियों को खोज रही है।