दिग्विजय सिंह ने धमकी भरे फोन आने पर मोबाइल नंबर बंद किया; डीजीपी से शिकायत की, ट्वीटर पर धमकी देने वाले नंबरों का स्क्रीनशॉट लगाया

 अभद्र भाषा और धमकी देने की लगातार आ रही फोन कॉल्स के कारण पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने शुक्रवार को ट्वीटर के जरिए दी। उन्होंने उन फोन नंबर्स के स्क्रीन शॉट ट्वीटर पर चस्पा किए हैं, जिनसे उन्होंने धमकी भरे फोन आते थे। इसके साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी से की है और अपने सर्विस प्रोवाइडर को भी इसकी जानकारी दी है।


दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, "ये वो फोन काल्स हैं जो चार-पांच दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी। मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की, लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। अफसोस यह कि इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है।" उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण मैं भोपाल के लैंड लाइन नंबर पर उपलब्ध हूं।"